राधा और कृष्णा के बारे में संपूर्ण विश्व जानता है और उनकी प्रेम गाथा के बारे में सबने सुना है। आज हम उनके उद्धरण देखेंगे (Radha Krishna Love Quotes In Hindi)।
यह तो आपको पता ही है कि कृष्ण, विष्णु के आठवें अवतार हैं और सभी देवताओं कि सर्वोच्च शक्ति हैं उन में। आप सोचते होंगे कि कृष्ण भगवन को प्यार करने का टाइम कहाँ मिलता होगा लेकिन नहीं, उनकी तो हज़ारों पत्नियाँ थी।
जब कृष्णा छोटे थे तब वे गोकुल के झील के पास बांसुरी बज्जाकार गायों को चराते थे। गोकुल और पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बाँसुरी वादक बनने तक वह रोज ऐसा करते रहे। जब कृष्णा बाँसुरी बजाते थे तब हर कोई व्यक्ति या वस्तु उनकी ओर खींचा चला आता था। यह दृश्य बहुत ही सुन्दर और अद्भुत होता था।
जब वह बाँसुरी बजाते थे तब गोपियाँ अपना काम छोड़कर कृष्ण को ढूंढ ने लग जाती थी और उनके प्रेम में उनके चारों ओर नाचने लगती। ये उद्धरण उनके जीवन के बारे मे और अधिक जानकारी देंगे।
Read More: Krishna Quotes in Hindi
हालाँकि कृष्ण सैकड़ों पत्नियाँ थीं, लेकिन कृष्ण का सच्चा प्यार राधा था। कृष्ण ने कभी राधा से विवाह नहीं किया लेकिन राधा और कृष्ण के बीच प्रेम के बारे में पूरी दुनिया जानती है। राधा- कृष्ण प्रेम कहानी हमें बताती है कि यह जरूरी नहीं है कि हमें सच्चे प्यार को साबित करने के लिए शादी करनी ही होगी। अगर प्यार सच्चा है तो हमें इसे किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है।
हमने प्रत्येक उद्धरण को प्यार से चुना है ताकि जब भी आपको (Radha Krishna Love Quotes In Hindi) कि जरुरत हो तब आप इन्हें पढ़ सके या किसी को जरुरत हो तो आप उन्हें दे सके।
Radha Krishna Love Quotes In Hindi
- “राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।”
- “यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।”
- “राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।”
- “कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।”
- “कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।”
Read More:
Krishna Quotes
Bhagavad Gita Quotes
- “कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।”
- “क्या नींद क्या ख्वाब आँखे बन्द करू तो
तेरा चेहरा आँख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हा..।“
- “सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और।”
- “प्रेम में कोई वियोग नहीं होता,
प्रेम ही अंतिम योग है,
अंतिम मिलन है…।“
- “जो अधूरी होकर भी पूरी है
जिसके बिना ये दुनिया सुनी है…
वही तो मेरी राधा कृष्ण की जोड़ी है…!!“
- “इंसाफ़ के लिए हमेशा जबान खोलते है
अनदेखा ना कर मेरे लब्जो से मेरे कान्हा बोलते है
अमीरों की सुखन से इन्हें क्या वास्ता
मेरे अल्फ़ाज़ दर्द सुदामा का बोलते है।”
- “सुनो कान्हा,
जिस पल कोई आस न हो,
उस पल भी तुझसे आस बाकि हो !
मुझमे तेरी एक साँस बाकि हो !“
- “तुम कृष्ण जैसे हो सबके दिल को भाते हो।
मैं राधा जैसी हूं सिर्फ तुमसे दिल लगाती हूं।।“
- “प्रीत में तेरी कान्हा मैं अब पागल सी होने लग गयीं हूँ
बंसी की धुन सुनके मधुर मैं दिन रात थिरकने लग गयीं हूँ।“
- “करके बच्चों सी नादानी हो गई मैं जग से अंजानी,
अपने ही प्रेम से बेगानी हो गई मैं भी कृष्ण की दिवानी…!“
- “मैं विधाता होकर भी विधि के विधान को नही टाल सका मेरी चाह राधा थी,
चाहती मुझको मीरा थी, पर मैं रुक्मणी का हो गया।“
- “श्याम तेरी बंसी में कुछ तो ऐसी बात है,
एक मीरा है दीवानी और राधा भी साथ है ।”
- “अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।”
- “जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।“
- “सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।“