150+ Powerful Hanuman Ji Quotes in Hindi | हनुमान जी स्टेटस

You are currently viewing 150+ Powerful Hanuman Ji Quotes in Hindi | हनुमान जी स्टेटस

हनुमान जी जिन्हें हम बजरंगबली नाम से जानते हैं, वह भगवान शिव के रौद्र रूप हैं, और उनके अंश अवतार के रूप में विद्यमान हैं। हनुमान जी भारतीय महाकाव्य रामायण(श्री राम चरित मानस) के सबसे महत्वपूर्ण पात्र में से एक हैं। उन्होंने अपने जीवन में ऐसे बहुत से कार्य किये हैं, जिनको देख कर स्वयं देवी देवता भी अच्चम्भित हो जाते थे। आज हम कुछ Powerful Hanuman Ji Quotes देखेंगे।

हनुमान जी का बाल्यकाल में ही बहुत से राक्षशों से युद्ध हुआ, परन्तु कोई उनका बाल भी बांका ना कर पाया। उनको श्री राम का परम सेवक, सहायक, अथवा भक्त कहा जाता हैं। उन्होंने श्री राम काज में ऐसे-ऐसे कार्य किये जो किसी साधारण मनुष्य तो क्या देवी देवताओ के भी बस की बात नहीं थी। उनका बल इतना था की स्वयं वह भी अपने बल को नहीं समझ पाते थे इसलिए उनको भृगुवंश के एक ऋषि ने श्राप दे दिया था की वह अपनी सारी शक्तियाँ भूल जाएंगे, परन्तु किसी के द्वारा याद दिलाने पर उन्हें वह वापस स्मरण हो जाएंगी।

हनुमान जी का बचपन और पराक्रम!

हनुमान जी का बचपन का नाम मारुती था जो की त्रिदेव, तीनो पराशक्तियों, अथवा पवनदेव के नाम का संगम था। परन्तु एक दिन उन्होंने सूर्य देव को मीठा फल समझ के, अपने मुख में खा लिया जिससे स्वर्ग के राजा इंद्र देव ने क्रोधित होकर उनपर वज्र प्रहार कर दिया जिससे उनकी हनु (ठुड्ढी) टूट गयी और यही से उनका नाम हनुमान पड़ा |

हनुमान जी ने हमेशा धर्म के मार्ग पर चलते हुए श्री राम काज को सफल बनाया। बिना उनके श्री राम माता सीता का पता लगाने में असमर्थ थे। उन्होंने १०० योजन सागर एक छलांग में पार कर लिया था और रावण की नगरी में जाकर माता सीता को श्री राम के आने की सूचना दी थी, जिससे माता की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था। हनुमानजी ने लंका जाकर भयंकर असुरों का संहार किया था, और पूरी सोने की लंका को आग लगाके भस्म कर डाला था। यह देख रावण भोकला उठा था। 

Read More: God Quotes in Hindi

हनुमान जी के चिरंजीवी के प्रमाण! 

हनुमान जी का अमरता का प्रमाण हमें आज भी देखने को मिलता हैं। आज भी कई ऐसी जगह हैं जहाँ हनुमान जी को देखा गया हैं। हनुमान जी ने तुलसीदास जी को प्रत्यक्ष रूप में दर्शन दिए थे। हनुमानजी की प्रेरणा से ही तुलसीदास जी ने रामचरितमानस जैसा पवित्र चित्रण लिखा। महाभारत काल में भी हनुमान जी ने मुख्य भूमिका निभाई हैं, उन्होंने अर्जुन के रथ पे बैठके अर्जुन को बहुत से खतरों से बचाया था। अर्जुन के अलावा हनुमान जी ही हैं जिन्होंने पूरी महाभारत प्रत्यक्ष रूप से स्वयं श्री कृष्णा जी के मुख से सुनी हैं।

हनुमान जी के पराक्रम, बुद्धि, बल, प्रभुभक्ति को माप पाना असंभव हैं। वह श्री राम के परम भक्त हैं जिनके बिना श्री राम भी अधूरे हैं। बजरंगबली की गाथा का वर्णन कुछ शब्दों में नहीं हो सकता। आईये श्री राम का नाम लेकर हम उनकी प्रसिद्धियों को कुछ पंक्तियों में वर्णित करते हैं। जय श्री राम।।

Powerful Hanuman Ji Quotes

  • “तेरी भक्ति एक वरदान है, 
    जिसने पाया वो धनवान है।”
  • “लोगों से तो में सारी तकलीफें छुपाता हूं 
    एक आप ही हो हनुमानजी जिन्हे अकेले बैठकर सब कुछ बताता हूं..!!”
  • “मैंने तोड़ दी वो माला यह सोचकर की, 
    गिनकर क्यों नाम लूं उसका. जो बिना गिने देता है।”
  • “तुम मुझे गले से लगा लो ना, 
    आजकल बहुत अकेला सा लगता है।”
  • “कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए, 
    भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं।”
Powerful Hanuman Ji Quotes

Read More: Krishna Quotes In Hindi

Lord Hanuman Quotes

  • “मां अंजनी के लाल तेरी लीला बड़ी कमाल, 
    जो ध्यावे मनसे तुझको हो जावे वो निहाल।”
  • “जग में सुंदर है दो नाम चाहे शिव कहो या राम।”
  • “विनम्र इतना कि श्री राम के चरणों में पड़े रहते हैं, 
    प्रचंड इतने कि पल में लंका फुंक देते हैं।”
  • “हनुमानजी का स्मरण करने से हमें बुद्धि, बल, धैर्य,
    निर्भयता, आरोग्य, विवेक एवं वाकपटुता की प्राप्ति होती है!”
  • “लंका जला माता सीता को छुटाया। 
    यु ही नहीं महाबली बजरंग हनुमान कहलाया!!”
strength powerful hanuman ji quotes

Hanuman Ji Quotes in Hindi

  • “को नहिं जानत है जग में कपि,
    संकटमोचन नाम तिहारो।।” 
  • “रामायण महाभारत में वीर तो बहुत हुए हैं,
    परन्तु महावीर सिर्फ एक ही हुए हैं हनुमान जी।”
  • “में उस राम दूत को भजता हूँ जो बल,
    बुद्धि, विद्या का संचार करते हैं,
    जिन्हें हम प्यार से हनुमान बुलाते हैं।।”
  • “राम सिया राम सिया राम जय जय राम।।”
  • “पहने लाल लंगोटा, हाथ में हैं सोटा,
    दुश्मन का करते हैं नाश,
    भक्तों को नहीं करते निराश।।”
hanuman quotes in hindi

Read More: Sai Baba Quotes

Strength Hanuman Quotes

  • “बजरंग रखना सदैव ध्यान, 
    जीवन में ना कोई संकट आवे। 
    तू ही तो है बस एक महान, 
    बजरंग रखना मेरा ध्यान।।”
  • “राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ,
    अंजनी का लाल हूँ मैं,
    दुर्जनों का काल हूँ साधुजन के साथ हूँ मैं,
    निर्बलो की आस हूँ सद्गुणों का मान हूँ मैं,
    हां मैं हनुमान हूँ।”
  • “राह भले ही कितनी भी कठिन हो लेकिन लाना राम राज्य ही है।”
  • “रख बजरंग पर आस्था निकलेगा हर मुश्किल से रास्ता !
Strength Hanuman Quotes

Hanuman Ji Images with Quotes

  • “जब लत लग गई हनुमान तेरे नाम की, 
    तो फिर यह दुनिया मेरे किस काम की 
    ।।जय श्री हनुमान।।”
  • “हनुमान का नाम है कलयुग में महान, 
    कोई भी संकट आए भारी, 
    हनुमंत कर देते तुरंत समाधान।”
hanuman ji images with quotes in hindi

Inspirational Hanuman Ji Quotes in Hindi

  • “में उस रामभक्त को भजता हूँ जिसने बाल्यकाल में स्वयं सूर्य को खा लिया था।
    जिसके नाम से ही सारे पाप, क्लेश नष्ट हो जाते हैं जो माया मोह से परे हैं।।”
  • “हनुमान जी के चरणों के ध्यान से सारे कष्ट समाप्त हो जाते हैं। जय श्री राम”
  • “स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं। 
    जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।।”
  • “हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार, 
    जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।।”
  • “हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार, 
    जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।”
motivational hanuman quotes in hindi

Hanuman Chalisa Quotes in Hindi

  • “जय हनुमान ज्ञान गन सागर,
    जय कपीस तिहुँ लोक उजागर।।”
  • “भूत पिसाच निकट नहिं आवै,
    महावीर जब नाम सुनावै।”
  • “संकट कटे मिटै सब पीरा,
    जो सुमिरै हनुमत बलवीरा।”
  • “जय जय जय हनुमान गोसाईं,
    कृपा करहु गुरुदेव की नाई।”
  • “सहस बदन तुम्हरो जस गावैं। 
    अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं।।”
  • “सब सुख लहै तुम्हारी सरना। 
    तुम रक्षक काहू को डरना।।”

Read More: Krishna Quotes From Bhagavad Gita

Quotes on Hanuman Ji

  • “पूरी करना मेरी हर एक आस,
    हनुमान बाबा मुझे ना करना निराश, 
    तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता है आराम,
    इस जग में सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान। जय श्री राम।”
  • “भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
    सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
    हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
    पूरी कर दो तुम कामना मेरी।”
  • “जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं, 
    उसका हर काम अच्छा होता हैं हनुमान की कृपा से।”
  • “जिनके सीने में श्री राम हैं,
    जिनके चरणों में धाम हैं, 
    जिनके लिए सब कुछ दान हैं,
    अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।”
lord hanuman quotes in hindi

Hanuman Quotes in Sanskrit

  • “अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं
    दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
    सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
    रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।
    ॐ हं हनुमते नमः।।”
  • “मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं।
    वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।”
  • “लाल देह लालीलसे, अरुधरिलाल लँगूर। 
    बज्र देह दानव दलण, जय जय जय कपिसूर।।”
  • “श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि। 
    बरनऊँ रघुवर बिमल जसु, जो दायक फल चारि।।”
  • “बुद्धिर्बलं यशो धैर्यं निर्भयत्वमरोगता । 
    अजाड्यं वाक्पटुत्वं च हनूमत्स्मरणाद्भवेत्॥”

Tuesday Hanuman Ji Quotes

  • “जो लेता है नाम बजरंगबली का, 
    सब दिन होते उसके एक समान जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।”
  • “मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
    तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार, 
    सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
    तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।”
  • “पवन पुत्र जिनका नाम हैं,
    तिरुपति जिनका धाम हैं, 
    स्वामी जिनके राम हैं,
    बड़े वो भक्त महान हैं।”
  • “अर्ज मेरी सुन अंजनी के लाल,
    काट दो मेरे घर दुखों का जाल,
    तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
    करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन।”
Tuesday Hanuman Ji Quotes

Read More: Lord Shiva Quotes 

Jai Hanuman Quotes in Hindi

  • “कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम 
    प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।”
  • “ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे, 
    जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे।”
  • “एक ही नारा – एक ही नाम,
    जय श्री राम – जय श्री राम”
  • “भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
    सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी, 
    हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
    पूरी कर दो तुम कामना मेरी।”

Hanuman Blessings Quotes

  • “हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
    तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल। 
    सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
    मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।”
  • “अपने सीने में बसा लिया
    जिसमें प्रभु श्री राम को,
    ऐसी प्रभु भक्ति ना देखी ,
    है नमन भक्त हनुमान को।”
  • “करो कृपा मुझ पर है हनुमान ,
    जीवन भर करूं मैं तुम्हें प्रणाम, 
    जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं ,
    हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।”

Jai Hanuman Good Morning Quotes

  • “सही समय आने पर हनुमान जी
    आपको सही लोगों से जरूर मिलवाता है, 
    जिनकी वजह से आप अपनी
    ज़िन्दगी में आगे बढ़ते हैं। सुप्रभात”
  • “जीवन में अगर कुछ प्राप्त न हो तो निराश मत होना, 
    क्यूंकि हनुमान जी ने आपके लिए कुछ बेहतर सोच रखा है।”
  • “हर सुबह उठकर हनुमान जी से यही प्रार्थना करते हैं, 
    कि हनुमान जीआपको वो हर चीज़ दे जो आप चाहते हैं। सुप्रभात”
  • “सुबह होते ही हनुमान जी आपकी सभी परेशानियों को ख़तम कर दे! सुप्रभात”
  • “जो मनुष्य धार्मिक हैं वह दुःख को सुख में बदलना जानता है।”

Saturday Hanuman Quotes

  • “करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम 
    जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।”
  • “ये बजरंगबली तेरे दरबार में खूब भीड़ भरी है, 
    जिसने किये तेरे दर्शन, तूने उनकी मन्नते पूरी करी है।”
  • “हाथ जोड़ कर करूँ विनीति, प्रभु राखियो मेरी लाज, 
    इस डोर को बांधे रखो, मेरे पालनहार।”
  • “यह जीवन हनुमान जी का अमूल्य वरदान हैं इसे व्यर्थ ना गवाओ।”

Read More: Mahakal Quotes In Hindi

Hanuman Quotes on Life

  • “ज़रूरतमंदों और गरीबों की मदद करना
    हनुमान जी की पूजा अर्चना करने का एक और तरीका है।”
  • “यदि हर व्यक्ति अपने धर्म का पालन ईमानदारी से कर ले, 
    तो इस समाज से बुराई हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।”
  • “अगर हनुमान जी आपके साथ हैं
    तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
    कि कोई आपका साथ दे या नहीं।”

Sanskrit Quotes on Hanuman Ji

  • “बुद्धिर्बलं यशो धैर्यं निर्भयत्वमरोगता। 
    अजाड्यं वाक्पटुत्वं च हनुमत्स्मरणाद्भवेत्।।”
  • “हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:। अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।। 
    ॐ रामदूताय विद्महे कपिराजाय धीमहि। तन्नो हनुमान् प्रचोदयात्॥”
  • “ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्।।”
  • “चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान…!!”
Sanskrit Quotes on Hanuman Ji

Hanuman Blessings Quotes in Hindi

  • “ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
    संकट जो दूर करे वो हनुमान है।”
  • “समझदार में नया है बड़ा दूर किनारा हैं, 
    अब तू ही बता बाबा यहाँ कोन हमारा है।”
  • “जला दी लंका रावण की , मैया सीता को लाये तुम, 
    पड़ी जब मुश्किल राम, में लक्ष्मण को बचाए तुम, 
    आओ अब आ भी जाओ, पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं, 
    अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं।।”
  • “चरण शरण में आयें के, धरु तिहारो ध्यान, 
    संकट से रक्षा करो, हे महा वीर हनुमान।”
  • “संसार में सबसे सर्वश्रेष्ठ सम्बन्ध हनुमान जी के साथ ही है। 
    जिसमें कभी भी किसी भी प्रकार का दुःख नहीं मिलता।।”

Spiritual Strength Hanuman Quotes

  • “हर सुबह नई होती है और हनुमान जी की कृपा भी हर रोज होती है।”
  • “भगवान को मंदिर से ज्यादा मनुष्य का हृदय पसंद है, 
    क्योंकि मंदिर में इंसान की चलती है, हृदय में भगवान की।”
  • “कुछ बातें ऐसी होती है जो इंसान और हनुमान जी के बीच में ही होती है।”

Bajrangbali Quotes in Hindi

  • “में श्री राम का एक तुच्छ सा सेवक हूँ।” 
  • “दुनिया की रचना जो करें कहते उसे भगवान हैं।  
    दीन दुखियों की जो पीड़ा हरे वही तो हनुमान है।।” 
  • “सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना।”
  • “अंधेरों में भी रास्ता होगा जिसका हनुमान से वास्ता होगा।”
  • “मुझे नाम नहीं चाहिए मुझे बेनाम रहने दो
    मुझे मेरे राम का गुलाम रहने दो।”
  • “हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है
    वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
    पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
    श्री राम को माता सीता से मिलाया है।”
Bajrangbali Quotes in Hindi

Read More: Mahadev Quotes in Hindi

Bajrangbali Images with Quotes

  • “जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम, 
    जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान!”
  • “प्रेम प्रतिताही कापी भजे, 
    सदा धरे उर ध्यान, 
    तेहि के कारज सकल शुभ, 
    सिघ करे हनुमान।”
  • “प्रभु खोजने से नहीं मिलते, उसमें खो जाने से मिलते है।”
  • “अब तो हर तकलीफ भी प्यारी है, जबसे हनुमान तुझसे हमारी यारी है।”
Bajrangbali Images with Quotes

Hanuman Thoughts and Lines

  • “Hanuman Ji is known for dealing with his devotees under challenging situations and rescuing them from risk.”
  • “Miracles do happen, have Faith in Lord Hanuman Ji.”
  • “Without Hanuman, no one in this world would have known of me – Shri Ram.”
  • “Without Hanuman, life has no meaning.”
  • “May Lord Hanuman shower his blessings on you always.”
  • “Don’t tell Hanuman how big your problems are; tell your problems how big Hanuman is.”

Warrior Hanuman Ji Quotes

  • “Whenever I feel alone, I chant the name of Hanuman Ji.”
  • “Hanuman is the name where fear ends.”
  • “Hanuman Ji is the terminator of all evils.”
  • “Hanuman ji is my strength.”
  • “Without Hanuman, life has no meaning.”
  • “May Lord Hanuman shower his blessings on you always.”
  • “Don’t tell Hanuman how big your problems are; tell your problems how big Hanuman is.” 

Good Morning Quotes Bajrangbali

  • “My morning starts with the prayer of Shree Ram.” 
  • “The source of my power is Hanuman Ji.”
  • “Hanuman ji is my confidence. Good Morning.” 

Hanuman Ji Quotes in English

  • “Jai Shree Ram.”
  • “Hanuman ji is in my heart, my veins, my mind & in my soul.”
  • “Hanuman ji is my only Guru.”
  • “Hanuman says, “Vishnu and Rama, I know, are one and the same, but after all, the lotus-eyed Rama is my best treasure.”
  • “Union with Ram is not possible without Hanuman.”
  • “Perseverance is the Key to Success.”
  • “You carry in your hand a lightning bolt along with a victory (Kesari) flag and wear the sacred thread on your shoulder.”
  • “Hail, Hail, Hail, Shri Hanuman, Lord of senses. Let your victory over the evil be firm and final. Bless me in the capacity as my supreme guru (teacher).”
  • “You possess the power of devotion to Shri Ram. In all rebirths, you will always remain Shri Raghupati’s most dedicated disciple.”

Inspirational Hanuman Quotes in English

  • “My ego kills just by chanting Jai Shree Ram.” 
  • “Greater than Ram is the Name of Shri Ram.”
  • “May Hanumanji give you certainty and solidarity to accomplish success in your life.”
  • “You’ll always be our Hero, Hanuman Ji.”
  • “Miracles do happen, have Faith in Lord Hanuman Ji.”
  • “Be Fearless, Shri Hanuman Ji is with You.”
  • “All diseases, pain, and suffering disappear on regularly reciting Shri Hanuman’s holy name.”
  • “Seek Lord Hanuman’s blessings so that you can be successful in everything you do.” 

Motivational Lord Hanuman Quotes in English

  • “Hanuman Ji is my favorite.” 
  • “As Lord Hanuman, do your Karma with Devotion to God and without wishing for its Fruits. No doubt you will Succeed.” 
  • “Whenever evil thoughts come to mind, just take the name of Hanuman Ji.” 
  • “May your actions be pure and selfless. May you be the symbol of strength for your family always. Jai Shree Ram.”
  • “May God Hanuman bless you with Power and Wisdom.”
  • “Love Shree Balaji to such an extent that even the lord himself won’t be able to stop loving you back.”
  • “‘Shree Balaji’ is showering his blessings 24*7. It is just that we are not capable of grabbing those blessings.”
  • “All who hail, worship, and have faith in Shri Ram as the Supreme Lord and the king of penance. You make all their difficult tasks very easy.”
  • “Those who remember Shri Hanuman in thought, words, and deeds with Sincerity and Faith, are rescued from all crises in life.”

Powerful Hanuman Ji Quotes in English

  • “My heart, mind, and soul always meditate about Shri Hanuman Ji Maharaj.” 
  • “The secret to Hanuman’s success is selfless service to God.”
  • “Without Shree Ram, there is no Hanuman. Without Hanuman there is no Ram.”
  • “Hanuman is strength, devotion, and perseverance.” 
  • “I am a Humble Messenger of Shri Ram.” 
  • “Let there be peace and good health in your life. Jai Shree Ram” 
  • “May Lord Hanuman – “The One who Grows,” inspire you to grow each day into a better version of yourself.”
  • “Om Shri Hanumate Namah.”
  • “You are Saviour and the guardian angel of Saints and Sages and destroy all Demons. You are the angelic beloved of Shri Ram.”

Jai Bajrangbali Quotes in English

  • “Hanuman Ji is within you, just enlighten your true self.” 
  • “Let wisdom rule your thoughts and, may your power be put to good use. Jai Bajrangbali.” 
  • “Chanting Hanuman ji name  in the morning gives control to body, mind, and soul.”
  • “May God Hanuman bless you with power & wisdom.”
  • “Let us always carry Lord Hanuman in our hearts. He will carry us across the ocean of sorrow and lift our happiness.”
  • “If one enters the Divine Abode of Shri Ram at the time of death, thereafter in all future births, he is born as the Lord’s devotee.”

FAQs

What is the mantra of Lord Hanuman?
The mantra of Lord Hanuman is known as ‘Jai Shree Ram.’ The only mantra which gives him peace.

How do you praise Lord Hanuman?
Hanuman Ji worship is very simple, just chanting ‘Jai Shree Ram’ in your daily life. Hanuman Ji loves the chanting of Shree Ram.

What is special about Lord Hanuman?
Hanuman Ji is the source of strength, immense power, and intelligence, but there is no ego in him.

What is Lord Hanuman’s Favourite Colour?
Hanuman Ji’s favourite colour is Bhagwa (next to orange).

What is Lord Hanuman’s favourite food?
Hanuman Ji’s favourite food is anything offered to him with a pure heart. His favourite food is Besan Ke Ladoo.

Sonu Singhal

Sonu Singhal is the Main Editor-in-chief of RepublicQuote Blog. His background is in digital marketing and content strategy. He is a Search Engine enthusiast. When he isn't hard at work, he loves to travel, read and eat carbs.