आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना रहते हो अगर आप भारतीय है तो आप महाकाल को जरूर जानते होंगे। आज हम आपके लिए Mahakal Quotes in Hindi ले कर आये है। यदि आप महाकाल के सच्चे भगत है तो ये आपको बहुत पसंद आएंगे।
अगर ये Mahakal Quotes in Hindi पढ़ने के बाद आपको ये quotes पसंद आते है तो मैं आपसे ये प्राथना करना चाहता हु की ये आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगो के साथ जरूर शेयर करे। शेयर करने से उनको भी महाकाल के दर्शन हो जायेगे और हमे भी ये पता चलेगा की आप लोगो को ये Mahakal Quotes in Hindi पसंद आ रहे है।
Read More: Thank God Quotes
Mahakal Quotes in Hindi
“सावन आ रहा है।
तैयारी कैसी चल रही है शिव भक्तो ??”
“एक ही दिल और एक ही जान।
दोनों मेरे महाकाल पर कुर्बान।।”
“शिव ही सत्य है।
सत्य ही शिव है।।”
“महाकाल हमारे साथ है।
तो फिर डरने की क्या बात।।”
“जब हम ज़िंदगी का सफर पार कर जायेंगे।
तब हमे यमराज नही बल्कि महाकाल लेने आयेंगे।।”
“इश्क़ तो बहुत छोटा सा लफ्ज़ है।
आप मे तो हमारी जान बसती है महाकाल।।”
“जो अमृत पिये उन्हे देव कहते है।
लेकिन जो विष पिये उन्हे महादेव कहते है।।”
“तुझसे रिश्ता मेरा ऐसा जुड़ा है महाकाल।
जैसे तेरे नाम से मेरा नाम… !!”
“मन छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू महाकाल का नाम लिये जा।
महाकाल अपना काम करेंगे, तू अपना काम किये जा॥”
“मेरी हैसियत से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा
है, तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है।।”
Read More:
Kedarnath Status in Hindi
Krishna Quotes in Hindi
Mahakal Caption For Instagram
“कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा।
जितना मैं पागल हूँ आपके लिए महादेव।।”
“आज उदास है कल खुशी भी मिलेगी
कब तक परीक्षा होगी आखिर भगवान तो सबके है..।”
“मांगने वाले खाली नहीं लौटे कितनी मिली
खैरात न पूछो, उनकी कृपा तो उनकी कृपा है
उनकी कृपा की बात न पूछो।”
“संसार में सबसे श्रेष्ठ संबंध महाकाल के साथ ही है
जिसमें कभी दुख नहीं मिलता।।”
“सलाह देने तो हजारों आते है
लेकिन जब साथ देने की बारी आती है
तो सिर्फ महाकाल आते है..।”
“तू चल तो सही हर मोड़ बना दूंगा
चिंता क्यों करता है।
हर बात वक्त पर समझा दूंगा..!!”
“हमने वहाँ भी सिर्फ आपको मांगा।
जहा लोग ज़माने भर की खुशियां मांगते है।।”
“बिना फल की कामनाएं ही सच्चा कर्म है।
महाकाल चरण में हो समर्पण वही केवल धर्म है।”
Read More:
Mahadev Quotes
Lord Shiva Quotes
Powerful Hanuman Ji Quotes
“चाहत नही जमाने में किसी के दिल का खास बनू।
बस तमन्ना यही है कि महाकाल के दर का दास बनू ।।”
“पीड़ा सारी मिट गई, लिया जो तेरा नाम !
अजब कृपा है आपकी, मेरे महाकाल।।”
महादेव शायरी हिंदी Attitude
“एक महाकाल भक्त कभी भी
साधारण नहीं हो सकता।।”
“मंजिल बहुत बेहतरीन होगी,
रास्ते जो ‘महाकाल’ ने तय किए है…!”
“औकात तो मेरी कुछ भी नहीं है,
बस उस डमरू वाले ने सर पर चढ़ा रखा है..!”
“बस इतना अमीर होना है कि जब
मूड खराब हो तो केदारनाथ निकल जाँऊ..!”
“देख नजारा मौसम का ये मन को कितना भाता है,
सावन खुद मेरे महादेव को जल चढ़ाने आता है।।”
“स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते है..
जो हर पल महाकाल का वंदन करते है।”
“जब ठोकर खाकर भी ना गिरो तो समझ लेना,
हाथ डमरू वाले ने थाम रखा है !!”
“बेलपत्र चढ़ाकर हम यही प्रार्थना करते हैं,
खुश रहे वो जो महाकाल की आराधना करते हैं।”
“लाख सुंदर होगा ताजमहल मगर हमे तो
आपका दरबार ही अच्छा लगता है!”
“तुम खास हो,
इसलिए दिल के पास हो…!”
“किस चीज की लालच देगे वो हमको,
जब तू ही मेरी मोह तू ही मेरी माया…!”
“प्रारंभ से अंत तक अंत से अनंत तक,
सब शिव है…!”
“जब तकलीफ हो जीने में,
तो महाकाल को बसा लो सीने में…!”
“अगर गिराने वाले लाख हे,
तो बचाने वाले मेरे भोलेनाथ है…!”
“जब मन में हैं कोई बात
तो एक बार करले मेरे महादेव से बात…!”
Mahakal Status In Hindi
“दौलत से खुशी खरीदी जा सकती है,
लेकीन सुकून नही।”
“हृदय में शिव तो भुजाओं में शक्ति।
पल पल मेरे साथ हो
महाकाल तुम ही तो मेरे दिल के पास हो।”
“छोटी सी बात है,
मेरी खुशी तेरे साथ है…!”
“जिस समस्या का न कोई उपाय
उसका हल सिर्फ, ॐ नमः शिवाय।
बोल बम बम भोले !”
“तेरे पास सब हैं और मेरे पास सिर्फ तुम।”
“नाग विराजे गले में जिसके सिर पे गंगा सवार
रुप दिगंबर का घरे, जग के पालनहार।”
“जितना तुम्हे चाहती हूँ।
उससे ज्यादा तुम्हे पाना चाहती हूँ।।”
Read Also:
Krishna Quotes
Sai Baba Quotes
“एक तू ही सहारा हैं मेरे महाकाल
बाकी सब तो दिखावा हैं।”
“जिस में ना मोह ना माया हैं।
शिव शंकर को बस वही भाया हैं ।।”
“तू ही दुनियाँ मेरी, तु ही है संसार
साथ तेरा अब चाहिए मेरे पालनहार।”
“जब मन में हैं कोई बात
तो एक बार करले मेरे महाकाल से बात।”
“दौलत से खुशी खरीदी जा
सकती है लेकीन सुकून नही।”
“हृदय में शिव तो भुजाओं में शक्ति
पल पल मेरे साथ हो
महादेव तुम ही तो मेरे दिल के पास हो।”
Mahakal Quotes on Life
“तुझसे ही प्रीत हैं मेरे महाकाल
तो दुनियाँ से कैसा मोह..!!”
“जिंदगी में कभी
किसी को दोश मत दो क्योंकि….
अच्छे लोग खुशीयां लाते है
और बुरे लोग तजुर्बां दे जाते है..!!”
“कर्म बदलिए,
क़िस्मत महाकाल खुद
बदल देंगे..!!”
“हर बेसहारे का सहारा है,
और जिसका कोई नहीं उसका डमरुवाला है..!!”
“मेरे लिए वो पल सबसे खास है
जिस पल ने मुझे तुमसे मिलाया..!!”
“हे महादेव,
इज्ज़त देखी भी तो तेरे दरबार में,
जहाँ रो भी लो तो…
जमाना मजाक नहीं बनाता.!!”
“जिंदगी में कुछ ऐसे साथ देने वाले मिले,
जैसे मुश्किल समय में महाकाल..!!”
“बस तेरे पहलु में जीने की चाहत है,
जिंदगी तु मेरी तुझसे ही राहत है..!!”
“जब जब में गिरा हूं,
तब तब बाबा आपने ही संभाला है..!!”
“भरोसा किस्मत पर नही,
“महाकाल” पर होना चहिए..!!”
Mahakal Attitude Shayari
“दिन खराब है, ज़िंदगी नहीं,
दुनिया खिलाफ है महाकाल नहीं..!!”
“रिश्ता गहरा हो या ना हो,
विश्वास गहरा होना चाहिए..!!”
“यूं ही आपको धड़कन नहीं कहते महादेव,
सांसे चलती है आपके नाम की..!!”
“महाकाल तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा,
मैं शब्द हूं तेरा और तू अर्थ है मेरा..!!”
“दुनिया में हजारों रिश्ते हैं,
लेकिन सबसे खास रिश्ता मेरे महादेव से है..!!”
“जिसे देखकर दिल नहीं भरता
येसे है हमारे महादेव..!!”
“अगर गिराने वाले लाख हैं,
तो बचाने वाले मेरे भोलेनाथ हैं..!!”
“चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे भोलेनाथ की..!!”
Share this post on your social media like Facebook, Instagram, Whatsapp and Subscribe our website to get let notifications of our new updates.